वर्ष २०१९ की तुलना में आक्रमणों में ३०० प्रतिशत की वृद्धि!
भारतीय युवक, सूचना और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सर्वाधिक अग्रसर होते हुए भी भारत पर इतनी बडी संख्या में किए जानेवाले साइबर आक्रमण नहीं रोक पाना, यह अत्यंत लज्जाजनक !
नई दिल्ली – पिछले एक वर्ष में विदेशों से भारत पर ११ लाख ५८ हजार साइबर आक्रमण हुए । वर्ष २०१९ में यह संख्या मात्र ३ लाख ९४ हजार थी। पिछले वर्ष की तुलना में यह संख्या ३०० प्रतिशत अधिक है। इस वर्ष जून के अंत तक विदेशों से ६ लाख से अधिक साइबर आक्रमण हो चुके हैं।
India witnessed second-highest cyberattacks in Asia-Pacific in 2020 https://t.co/Sq8d225rOS
— Business Today (@BT_India) February 25, 2021
१. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय साइबर समन्वय केंद्र की स्थापना की है। इस केंद्र द्वारा संबंधित सरकारी विभागों और संस्थाऒं को साइबर आक्रमण रोकने के निर्देश दिए जाते हैं।
२. ‘ इंडियन काम्प्युटर इमर्जेन्सी रिस्पॉन्स टीम’ के विशेषज्ञ साइबर आक्रमणों को रोकने के लिए कार्य करते हैं। जिनपर साइबर आक्रमण हाेने की आशंका है, एेसे देश के ७०० संस्थानों, प्रणालियों और उद्योगों को इस टीम ने पहले ही सतर्क किया है । साथ ही आक्रमणों से बचाव के लिए यंत्रणाऒं को अपडेट करने का सुझाव भी दिया गया है।