|
ओटावा (कनाडा) – कनाडा के सिख संघठनों ने कनाडा सरकार से अफगानिस्तान के सिख और हिंदुओं को नागरिकता देने के लिए एक विशेष योजना बनाने की मांग की है । ‘मनमीत सिंह भुल्लर फाऊंडेशन’, ‘खालसा एंड कनाडा’ और ‘विश्व सिख संघठन’ ने संयुक्त रुप से इस विषय की मांग की है । भारत सरकार ने इससे पहले ही अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांगलादेश से मुसलमानों के अतिरिक्त आने वाले शरणार्थियों को नागरिकता देने की घोषणा की है ।
World Sikh Organisation wants CAA-like law in Canada for Sikhs and Hindus escaping from Islamic countries https://t.co/4OaQh6nswX
— OpIndia.com (@OpIndia_com) July 25, 2021
इन संघठनों ने कहा है कि, अफगानिस्तान में प्रतिदिन स्थिति बदलने से वहां के अल्पसंख्यक सिख और हिंदुओं पर आक्रमण हो सकते हैं । इसलिए कनाडा सरकार द्वारा अफगानिस्तान सरकार को उनकी सुरक्षा करने का प्रयास करने को बताना चाहिए । मार्च २०२० में काबुल में गुरुद्वारा ‘श्री गुरु हर राय साहिब’ पर आक्रमण होने के बाद अनेक सिख और हिंदू भारत चले गए थे । अब भी ऐसी स्थिति निर्माण होने से उन्हें तत्काल सुरक्षा देने का प्रयास करना चाहिए ।