अफगानिस्तान के सिख और हिंदुओं को नागरिकता देने के लिए कनाडा सरकार को योजना बनानी चाहिए ! – कनाडा के सिख संघठनों की मांग

  • भारत द्वारा पहले ही ऐसे लोगों को नागरिकता देने की घोषणा करने पर भी और भारत इन नागरिकों के लिए नजदीक का देश होते हुए भी स्वयं का महत्व निर्माण करने के लिए ही  सिख संघठन ऐसी मांग करने का प्रयास कर रहे हैं, यह ध्यान दें !
  • कनाडा के सिख संघठन खालिस्तानवादियों के समर्थक होकर उन्होंने इससे पहले भारत के नागरिक सुधार कानून का विरोध किया था, यह ध्यान दें !

ओटावा (कनाडा) – कनाडा के सिख संघठनों ने कनाडा सरकार से अफगानिस्तान के सिख और हिंदुओं को नागरिकता देने के लिए एक विशेष योजना बनाने की मांग की है । ‘मनमीत सिंह भुल्लर फाऊंडेशन’, ‘खालसा एंड कनाडा’ और ‘विश्व सिख संघठन’ ने संयुक्त रुप से इस विषय की मांग की है । भारत सरकार ने इससे पहले ही अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांगलादेश से मुसलमानों के अतिरिक्त आने वाले शरणार्थियों को नागरिकता देने की घोषणा की है ।

इन संघठनों ने कहा है कि, अफगानिस्तान में प्रतिदिन स्थिति बदलने से वहां के अल्पसंख्यक सिख और हिंदुओं पर आक्रमण हो सकते हैं । इसलिए कनाडा सरकार द्वारा अफगानिस्तान सरकार को उनकी सुरक्षा करने का प्रयास करने को बताना चाहिए । मार्च २०२० में काबुल में गुरुद्वारा ‘श्री गुरु हर राय साहिब’ पर आक्रमण होने के बाद अनेक सिख और हिंदू भारत चले गए थे । अब भी ऐसी स्थिति निर्माण होने से उन्हें तत्काल सुरक्षा देने का प्रयास करना चाहिए ।