‘वाट्सएप’ द्वारा एक महीने में भारत के २० लाख खाते बंद !

नई देहली – केंद्र सरकार के नए ‘सूचना प्रौद्योगिकी’ कानून के अंतर्गत मासिक ब्योरा प्रस्तुत करने के नियम के अनुसार ‘वाट्सएप’  ने भारत में अपना पहला मासिक ब्योरा प्रस्तुत किया है । उसके अनुसार, ‘वाट्सएप’  ने भारत में १५ मई से १५ जून २०२१ की अवधि में विभिन्न कारणों से २० लाख खातों पर प्रतिबंध लगाया है । संपूर्ण संसार में यह संख्या ८० लाख है । ‘‘वाट्सएप’ ‘ ने कहा है कि १५ मई से १५ जून की अवधि में उसे ३४५ शिकायतें प्राप्त हुई हैं  । इनमें से ६३ खातें बंद करने की शिकायतों पर प्रतिष्ठान ने कार्यवाही की है ।