नई देहली – केंद्र सरकार के नए ‘सूचना प्रौद्योगिकी’ कानून के अंतर्गत मासिक ब्योरा प्रस्तुत करने के नियम के अनुसार ‘वाट्सएप’ ने भारत में अपना पहला मासिक ब्योरा प्रस्तुत किया है । उसके अनुसार, ‘वाट्सएप’ ने भारत में १५ मई से १५ जून २०२१ की अवधि में विभिन्न कारणों से २० लाख खातों पर प्रतिबंध लगाया है । संपूर्ण संसार में यह संख्या ८० लाख है । ‘‘वाट्सएप’ ‘ ने कहा है कि १५ मई से १५ जून की अवधि में उसे ३४५ शिकायतें प्राप्त हुई हैं । इनमें से ६३ खातें बंद करने की शिकायतों पर प्रतिष्ठान ने कार्यवाही की है ।
2 million Indian users banned, 25% total accounts banned from India: Details of disclosures by Whatsapp in first compliance report under new IT ruleshttps://t.co/emFuYLTjtv
— OpIndia.com (@OpIndia_com) July 16, 2021