|
नई देहली – केंद्र सरकार ने इतिहास की पाठ्य पुस्तकों की त्रुटियों को दूर करने और उनके स्थान पर वास्तविक जानकारी देने के प्रयत्न प्रारंभ किए हैं । इसके लिए संसदीय समिति का गठन किया गया है । यह समिति भारत भर की पाठ्यपुस्तकों में इतिहास के त्रुटिपूर्ण संदर्भ खोजने का महत्त्वपूर्ण कार्य कर रही है। संसदीय समिति ने इस संबंध में परामर्श व और सुझाव मांगे हैं और इच्छुक शिक्षकों, छात्रों और अन्य नागरिकों को ३० जून तक अपने सुझाव प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया था । कोरोना की दूसरी लहर के कारण कुछ विशेषज्ञ अपने सुझाव प्रस्तुत नहीं कर पाए । इसलिए परामर्श एवं सुझाव देने की अवधि १५ जुलाई तक बढ़ा दी गई है।
Panel working on 'correcting' history in textbooks, seeks suggestions from stakeholders #news #dailyhunt https://t.co/859ib9ccIW
— Dailyhunt (@DailyhuntApp) July 2, 2021
इस समिति के अध्यक्ष और सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि भारत में विद्यालयीन पाठ्यपुस्तकों में देश को प्रथम स्थान दिया जाना चाहिए । १९७५ के आपातकाल और १९९८ के पोखरण परमाणु परीक्षण को भी पाठ्यपुस्तक में सम्मिलित किया जाना चाहिए । इतिहासकारों के एक विशिष्ट समूह ने गलत संदर्भ दिए थे । ऐसे इतिहासकारों का वर्चस्व समाप्त होना चाहिए।