‘मेरीटाइम कमांड’ एवं एयर डिफेन्स कमांड’ स्थापित करेंगे !

ड्रोन आक्रमणों के पश्चात सेना का निर्णय !

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत

नई देहली – हम ‘मेरीटाइम कमांड’ एवं एयर डिफेन्स कमांड’ की स्थापना कर रहे हैं, ऐसी जानकारी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने ‘इंडिया टुडे’ को दी गई एक भेंटवार्ता में दी है । रावत ने कहा कि जम्मू में सेना तथा वायु सेना के अड्डों पर आतंकवादियों द्वारा ड्रोन के माध्यम से आक्रमण के प्रयास की पृष्ठभूमि पर यह निर्णय लिया गया है।

१. जनरल रावत ने कहा कि ‘एयर डिफेन्स कमांड’ का दायित्व वायु सेना के अड्डों की रक्षा करना होगा । यह कमांड लडाकू हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर एवं ड्रोन पर विशेष ध्यान रखेगा । यह ‘एयर डिफेन्स कमांड’ १५ अगस्त से कार्यरत होगी । इसका नेतृत्व वायुसेना के थ्री स्टार अधिकारी के पास होगा ।

२. हिन्द महासागर में बढते संकट को देखते हुए ‘मेरीटाइम कमांड’ की स्थापना की जाएगी । इस कमांड के पास भारतीय समुद्री क्षेत्र की परिपूर्ण सुरक्षा बनाए रखने का दायित्व होगा । वर्तमान में तटरक्षक बल, नौसेना एवं अन्य एजेंसियां सुरक्षा प्रदान कर रही हैं । इसके साथ ही मछुआरे भी हमारी सहायता करते हैं । इन सब का समन्वय ‘मेरीटाइम कमांड’ द्वारा किया जाएगा ।

वेस्ट आैर नॉर्थ फ्रंट स्थापित करेंगे !

जनरल रावत ने यह भी बताया कि सीमा पर वेस्ट फ्रंट’ एवं नॉर्थ फ्रंट’ की स्थापना की जाएगी ।