आरोपी के विरोध लगाए गए ‘ककोका’ कानून को निरस्त करने के उच्च न्यायालय के निर्णय को सर्वाेच्च न्यायालय में चुनौती !

गौरी लंकेश यांच्या हत्येचे प्रकरण

(प्रतिकात्मक छायाचित्र)

नई देहली – कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कर्नाटक की पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के प्रकरण के छटे क्रम के आरोपी मोहन नायक पर कर्नाटक कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम्स एक्ट (ककोका) कानून के अंतर्गत प्रविष्ट किए गए अपराध को निरस्त करने का निर्णय दिया था । उसे गौरी लंकेश की बहन कविता लंकेश ने सर्वाेच्च न्यायालय में चुनौती दी है ।