जम्मू-कश्मीर को जब तक पुनः विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त नहीं हो जाता, तब तक राज्य में चुनाव नहीं लडेंगे ! – पीडीपी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती की घोषणा

‘बिना औषधि के बीमारी चली गई’ इस कहावत के समान ही उक्त घोषणा के संबंध में कह सकते हैं !

पीडीपी अध्यक्ष मेहबूबा मुफ्ती

श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) – पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्षा एवं जम्मू-कश्मीर की भूतपूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घोषणा की है कि जब तक जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा पुनः नहीं दिया बहाल किया जाता, तब तक मेरा दल कोई चुनाव नहीं लडेगा । मुफ्ती ने कहा, मैं अनेक बार स्पष्ट कर चुकी हूं कि मैं केंद्र शासित प्रदेश के अंतर्गत कोई चुनाव नहीं लडूंगी; परंतु उसी समय हम किसी अन्य को हमारा राजनीतिक स्थान लेने की अनुमति नहीं देंगे, इसका भान मेरे दल को है । हमने विगत वर्ष जनपद विकास परिषद का चुनाव लडा था । इसी प्रकार विधानसभा चुनावों की घोषणा होने पर दल के पदाधिकारी बैठकर चर्चा करेंगे । (इसका अर्थ है कि ‘पीडीपी चुनाव लडेगी’ । महबूबा मुफ्ती की चुनाव न लडने की घोषणा केवल एक नाटक है, ऐसा ही कह सकते हैं ! – संपादक)