सरकार को इस विषय की जांच कर सत्य को जनता के सामने लाना चाहिए और यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उन पर कार्यवाही करनी चाहिए !
नई दिल्ली – दिल्ली में मई माह में कोरोना की दूसरी लहर के समय सबसे अधिक मरीज संख्या होते हुए राज्य की आम आदमी पार्टी की सरकार ने ऑक्सीजन की आवश्यकता से चार गुना अधिक मांग की थी, ऐसी रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय द्वारा बनाई गई ‘ऑक्सीजन ऑडिट कमिटी’ ने दी है ।
Delhi govt exaggerated its oxygen demand by 4 times while other states were suffering: SC appointed audit panel findshttps://t.co/eLNh4ZjryW
— OpIndia.com (@OpIndia_com) June 25, 2021
१. इस ‘कमिटी’ ने उच्चतम न्यायालय में प्रस्तुत की रिपोर्ट में कहा है कि, दिल्ली सरकार ने १ सहस्र ४०० मीट्रिक टन ऑक्सीजन का प्रयोग किया, ऐसा बताया, तो भी यह आंकडे प्रत्यक्ष में प्रयोग की गई ऑक्सीजन से चार गुना अधिक हैं । दिल्ली के अस्पतालों में बेड की उपलब्धतानुसार २८९ मीट्रिक टन ऑक्सीजन का प्रयोग हुआ बताया जा रहा है ।
२. १८३ अस्पतालों में प्रत्यक्ष रूप मे ऑक्सीजन का प्रयोग १ सहस्र १४० मीट्रिक टन किया गया, ऐसा सरकार की ओर से बताया गया है, तो भी सभी अस्पतालों ने चार गुना ऑक्सीजन का प्रयोग किया, ऐसा दिखाया है । प्रत्यक्ष में इन अस्पतालों में बहुत कम बेड हैं ।