वेटिकन ने चर्च में बच्चों का यौन शोषण करने वालों का समर्थन किया !

संयुक्त राष्ट्र के संबंधित विशेषज्ञों की ओर से वेटिकन को पत्र !

  • संयुक्त राष्ट्र ने अब बच्चों का यौन शोषण करने वाले चर्च के पादरियों पर कार्यवाही करने के लिए आगे आना चाहिए !
  • विश्व के ईसाई राष्ट्र इस विषय में क्यों नही बोलते या  पादरियों की ओर से किए जाने वाला यौन शोषण उन्हें योग्य लगता है ?

जेनेवा (स्विटजरलैंड) – वेटिकन चर्च ने चर्च में छोटे बच्चों पर होने वाले यौन शोषण और अत्याचार को रोकने के लिए अधिक प्रयास नहीं किए । उन्होंने ऐसा करने वालों का समर्थन किया । अब उन्हें ऐसों पर कार्यवाही करने के लिए प्रयास करना चाहिए, ऐसा आवाहन संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करने वाले स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञों ने किया है । संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने इस विषय में जानकारी दी ।

१. चार विशेषज्ञों ने अप्रैल माह में वेटिकन को पत्र लिखा था । यह पत्र अब सार्वजनिक किया गया है । इसमें कहा है कि, चर्च ने बच्चों का यौन शोषण करने वालों को बचाने का, उनके गुनाह छिपाने का और बच्चों को मुआवजा देना टालने का प्रयास किया है ।

२. इस पत्र के माध्यम से विशेषज्ञों ने आरोप लगाया कि, चर्च के कुछ सदस्यों ने बच्चों का यौन शोषण करने वालों पर मुकदमा चलाने के लिए किए प्रयासों में रुकावट लाने का प्रयास किया । अनेक दशकों से अनेक देशों में सहस्रों पीडितों पर यह अत्याचार किया गया है ।