आतंकियों को सबक सिखाना सुरक्षाबलों का काम है और वे इसे पूर्ण निष्ठा से कर रहे हैं:, किन्तु आतंकवादियों का निर्माण ही न होने देने का कार्यशासनकर्ताऒं का है । उन्हें इसे सटीक रूप से करना चाहिए । इसके लिए आतंकवादियों की निर्मिति करनेवाले पाकिस्तान और आतंकवादियों को शरण देनेवाले देशद्रोहियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कदम उठाना आवश्यक है !
श्रीनगर – तीन पुलिसकर्मियों और दो पार्षदों की हत्या करनेवाले जिहादी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी सुरक्षाबलों द्वारा मारे गए । मारे गए आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा के एक वरिष्ठ कमांडर मुदासिर पंडित का भी समावेश है । वर्तमान में इस क्षेत्र में खोज अभियान चल रहा है ।
Pakistani among 3 top Lashkar commanders killed in Jammu and Kashmir encounter https://t.co/JdYwTT3QUm
— Hindustan Times (@HindustanTimes) June 21, 2021
सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि बारामूला जिले के सोपोर के गुंड ब्रथ परिसर में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं। जब सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी की, उसी समय एक घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी प्रारंभ कर दी । सुरक्षाबलों ने भी सटीक उत्तर दिया । सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रात भर मुठभेड चल रही थी । अंतत: सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराने में सफलता प्राप्त की।