‘गूगल प्ले स्टोर’ पर उपलब्ध ‘गजवा-ए-हिन्दू’ एप को हटाया गया !

अन्य सर्च एंजिन के द्वारा अभी भी किया जा सकता है डाउनलोड !

  • गूगल, विरोध करने के उपरांत ही कैसे जग जाता है ? उसके माध्यम से लोगों को इस प्रकार के एप उपलब्ध ही नहीं होंगे, इसपर गूगल ध्यान क्यों नहीं देता ?
  • “‘गजवा-ए-हिन्द’ नाम की किसी संकल्पना का अस्तित्व ही नहीं है”, ऐसा बोलने वाले भारत के मुसलमान धर्मगुरु और धर्मनिरपेक्षतावादी अब चुप क्यों हैं ?

नई दिल्ली – ‘गूगल प्ले स्टोर’ पर ‘गजवा-ए-हिन्द’ (संपूर्ण भारत को इस्लाममय बनाना) नाम का ‘एप’ उपलब्ध होने का लोगों को पता चलने पर सामाजिक माध्यमों से उसका विरोध होने लगा । इस विरोध के कारण गूगल ने इस एप को प्ले स्टोअर से हटाया है ; परंतु, अन्य सर्च एंजिन से उसे डाउनलोड करना संभव होने की बात बताई जा रही है । तमिलनाडू के ‘इंदु मक्कल कत्छी’ (इंदू राजनीतिक दल) दल की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई थी । ‘अग्निवीर’ संगठन के संस्थापक संजीव नेवार ने राष्ट्रीय अन्वेषण विभाग एवं केंद्रीय गृह मंत्रालय से ‘मेन्शन’ (सूचित) कर इस संबंध में जानकारी ट्वीट की है । उन्होंने इस एप को बनाने के पीछे कौन हैं ?, इसकी खोज कर उनपर कार्यवाही करने की मांग की है ।