यातायात बंदी की अवधि में बंद पडी सिरसा (हरियाणा) की चावल मिल को बिजली वितरण विभाग ने भेजा ९० करोड रुपए का बिजली का विधेयक (बिल) !

इससे बिजली वितरण विभाग का काम किस प्रकार चलता होगा, इसकी कल्पना की जा सकती है ! सदोष विधेयक भेजकर ग्राहकों को मानसिक कष्ट पहुंचाने वाले ऐसे अधिकारियों पर सरकार को कठोर कार्यवाही करनी चाहिए !

सिरसा (हरियाणा) : हरियाणा बिजली वितरण विभाग ने यातायात बंदी की अवधि में यहां के कलांवली परिसर में बंद पडी गणेश राईस मिल को ९० करोड रुपए का बिजली विधेयक भेजा है । इसके उपरांत, बिजली वितरण विभाग ने यह घटना तांत्रिक दोष के कारण होने की स्वीकृति दी । इतना बिजली विधेयक देखकर गणेश राईस मिल के निदेशकों की नींद ही उड गई ।

सामान्यतः इस मिल का देयक लगभग ५ से ६ लाख रुपए तक आता है । बिजली वितरण विभाग के अधिकारी रवि कुमार ने यह आश्वासन दिया है, कि इस विधेयक के संदर्भ में जो भी चूक हुई है, उसे सुधार कर यथाशीघ्र नया विधेयक भेजा जाएगा ।