क्या कांग्रेस ने कभी चीन की आक्रामकता का विरोध किया है ? – डॉ स्वामी का प्रश्न
नई देहली – केंद्र की भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस ने पांच सूत्र प्रस्तुत किए थे; परंतु कांग्रेस ने कभी भी चीन की आक्रामकता की निंदा नहीं की । वर्ष २०१३ में चीन ने लद्दाख में देपसांग पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया था । केंद्र में तब कांग्रेस की सरकार थी । इसलिए कांग्रेस को भी अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए, इन शब्दों में भाजपा सांसद डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कांग्रेस की आलोचना की है । गत वर्ष चीन के संदर्भ में प्रकाशित एक समाचार का हवाला देते हुए डॉ स्वामी ने यह आलोचना की है ।
१. एक अन्य ट्वीट में डॉ स्वामी ने कहा, क्या कांग्रेस नेताओं ने कभी लद्दाख में चीन की आक्रामकता का विरोध किया है ? मैंने उनके कुछ दुर्बल वक्तव्य सुने हैं; परंतु उनमें से किसी ने भी चीन विरुद्ध आलोचनात्मक नीतिगत वक्तव्य नहीं किए हैं ।क्या कांग्रेसियों को इस बात का भय है कि चीन ने उनके शासन काल में देपसांग पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया था ?
२. कुछ दिन पूर्व डॉ स्वामी ने अपने ट्वीट में दावा किया था कि लद्दाख में संघर्ष के स्थल से केवल भारत पीछे लौटा है, तो चीन और अधिक आगे आया है ।