बलात्कार प्रकरण के दोषियों पर द्रुत गति (फास्ट ट्रैक) न्यायालय में अभियोग (केस) चला कर मृत्युदंड दिलाने का प्रयास करने पर ही ऐसी घटनाएं नहीं होगी !
कोकराझार (असम) – यहां कुछ दिन पूर्व दो अवयस्क आदिवासी बहनों पर बलात्कार कर उनकी हत्या कर दी गई थी तथा उनके शव एक पेड पर लटका दिए थे । पुलिस ने इस प्रकरण में मुजम्मिल शेख, नजीबुल शेख, फारुक रहमान तथा चार अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था । इनमें से फारुक रहमान को जांच के लिए घटनास्थल ले जाया गया था । उसने वहां अपना भ्रमणभाष (मोबाइल ) होने का दावा किया था । घटनास्थल पर, जहां मोबाइल फोन होने का उसने दावा किया था, वहां एक धारदार शस्त्र था तथा उसे लेकर उसने उपस्थित पुलिस पर आक्रमण किया एवं भागने का प्रयास किया । तब पुलिस ने उस पर गोलीबारी की । इसमें घायल हो जाने के कारण उपचार के लिए उसे चिकित्सालय भर्ती किया गया ।