लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – इलाहाबाद उच्च न्यायालय के लखनऊ न्यायपीठ के अधिवक्ताओं ने ४ जून को न्यायालय की कार्यवाही का बहिष्कार करने की घोषणा की है । यहां के अवध बार एसोसिएशन ने यह घोषणा की है । नया ‘रोस्टर’ (मुख्य न्यायाधीश द्वारा न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया) कार्यान्वित करने के संदर्भ में ‘एल्डर्स (वरिष्ठ) समिति’ की बैठक में यह निर्णय लिया गया ।
"Chief Justice Completely Disregarded Representation Of Elders' Committee": Awadh Bar Association To Abstain From Judicial Work From June 14 https://t.co/fyrKJ7pzz1
— Live Law (@LiveLawIndia) June 12, 2021
‘एल्डर्स समिति’ द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है, ‘हमने ‘रोस्टर’-विरोधी असंतोष के कारण यह निर्णय लिया है ।’ एसोसिएशन का कहना है कि, मुख्य न्यायाधीश ने ‘रोस्टर’ वापस लेने के समिति के आवाहन को अनदेखा किया है । इससे अधिवक्ताओं में आक्रोश है ।