गीता प्रेस पर किसी प्रकार का आर्थिक संकट नहीं !

आर्थिक संकट के कारण गीता प्रेस बंद होनेवाली है, इस समाचार पर भाजपा सांसद रवि किशन ने किया आश्वस्त  !

यदि गीता प्रेस आर्थिक संकट का सामना कर रही  है, तो हिन्दुओं को लगता है कि सरकार को इसे अनुदान देना चाहिए !

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) – यहां स्थित गीता प्रेस आर्थिक संकट में है , तथा  यह प्रेस बंद होनेवाली है, सामाजिक माध्यमों पर  इस प्रकार के समाचार  प्रसारित होते देखकर मुझे आश्चर्य हुआ ।  मैंने इस प्रेस में जाकर वास्तविक जानकारी प्राप्त की, तब मुझे यह जानकर आनंद हुआ  कि प्रेस पर कोई आर्थिक संकट नहीं है । यह प्रेस पिछले कई दशकों से सनातन धर्म का प्रचार कर रही है । भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि यह सुचारु रूप से चल रही है ।

सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रेस पूर्णतः आत्मनिर्भर है । कर्मचारियों को प्रति माह ८०  लाख रुपए वेतन दिया जाता है । यहां प्रत्येक माह में १५  भाषाओं में ग्रंथ  प्रकाशित किए जाते हैं । यहां छपार्इ के अत्याधुनिक  यंत्र हैं ।  प्रेस  पर कोई आर्थिक संकट नहीं है । यह प्रेस  दान स्वीकार नहीं करती ।