अब आयुर्वेद का महत्व ध्यान में आने से सरकारी स्तर पर यदि ऐसे उपचार हो रहे होंगे, तो यह स्वागत के योग्य है ! ऐसे प्रयास देश में सभी स्थानों पर होने चाहिएं !
नई दिल्ली – दिल्ली नगरपालिका कोरोना से मुक्त होने वालों पर आयुर्वेद और पंचकर्म की सहायता से उपचार करने के लिए अस्पतालों में विशेष विभाग बनाएगी । कोरोना मुक्त होने के बाद व्यक्ति को थकान आती है । साथ ही उसे अन्य बीमारी होगी, तो उसका भी परिणाम होता रहता है । उसकी रोगप्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है । ऐसे लोगोंं पर यहां उपचार किया जाएगा ।
उत्तर नगर पालिका के महापौर जयप्रकाश ने बताया कि, प्रशांत विहार, पदम नगर, राजेंद्र नगर, हैदरपूर, बेगमपूर और करमपुरा में पंचकर्म अस्पतालों को ‘पोस्ट कोविड केयर’ अस्पताल बनाए जाएंगे । लगभग १ सहस्र मरीजों पर यहां उपचार करने की व्यवस्था की जाएगी ।