शरजील उस्मानी के विरोध में धार्मिक भावना दुखाए जाने पर गुनाह प्रविष्ट

सिर्फ गुनाह प्रविष्ट करने का उपयोग नहीं, तो उसे हिरासत में लेकर कठोर  सजा होने के लिए प्रयास होने चाहिए ! पाकिस्तान में ईशनिंदा के विरोध में होने वाला कानून भारत में भी होना चाहिए !

नई दिल्ली – अलीगड मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी शरजील उस्मानी के विरोध में ट्वीटर द्वारा धार्मिक भावना भडकाने पर गुनाह प्रविष्ट किया गया है । ‘जो हिंदू श्रीराम का जयघोष करता है, वो आतंकवादी होता है’, ऐसा उसने ट्वीट किया था । भाजपा नेता नवीन कुमार द्वारा की गई शिकायत के बाद यह गुनाह प्रविष्ट किया गया है ।