कोविड कार्य दल (टास्क फोर्स) के सदस्यों का केंद्र सरकार को परामर्श !

देश में तत्काल यातायात पर प्रतिबंध लगाएं !


नई दिल्ली : कोविड कार्यदल के सदस्यों ने केंद्र सरकार को परामर्श दिया है, ‘जैसे कि विगत कुछ दिनों से हम निरंतर बता रहे हैं, लोगों को बताया जाएं कि यातायात प्रतिबंध कितना महत्वपूर्ण हैं । आप वर्तमान में जैसे आंशिक प्रतिबंध लगा रहे हैं वैसे नहीं ; अपितु देशव्यापी यातायात प्रतिबंध लगाना चाहिए, क्योंकि पूरे देश में कोरोना संक्रमण बढ रहा है ।’ वी के पॉल, कार्य दल के प्रमुख है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोप्रत्यक्ष सूचना प्रदान करते हैं । कार्य दल में एमस तथा आईसीएमआर जैसे संस्थानों के विशेषज्ञ सम्मिलित हैं । ‘आप स्थिति को गलत दृष्टिकोण से देख रहे हैं’, कार्य दल के एक सदस्य ने कहा । स्वास्थ्य प्रणाली के उच्चतम विकास करने की एक सीमा है । आपने प्राणवायु (ऑक्सीजन) की आपूर्ति में प्रगति की है ; परंतु, रोगियों की बढती संख्या के कारण, अभी भी प्राणवायु की न्यूनता है । कोरोना संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में होता है । ऐसे समय में संचार पर प्रतिबंध लगाकर संक्रमण की श्रृंखला को तोडना ही उचित उपाय है ।