कोरोना नियमों का अनुपालन करवाने के लिए विवाह को रोकने के कारण जिलाधीश ने क्षमा मांगी !

प्रशासन को नागरिकों से कोरोना नियमों का अनुपालन करवाते समय इसका ध्यान रखना चाहिए कि कहीं वे स्वयं कानून का उल्लंघन तो नहीं कर रहे हैं !

अगरतला (त्रिपुरा) – राज्य के पश्चिम त्रिपुरा जिले के जिलाधीश शैलेश कुमार यादव विवाह स्थल पर गए और विवाह  रुकवा दिया । इस घटना पर हुई आलोचना के कारण उन्होंने क्षमायाचना की है । यादव ने कहा कि, “मेरा उद्देश किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था ।” मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब ने मामले पर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है । इस संबंध में जारी एक वीडियो से पता चलता है कि जिलाधीश यादव ने विवाह स्थल जाने पर स्वयं भी कोरोना नियमों का उल्लंघन किया है, जिसको लेकर लोगों ने उनकी आलोचना की ।