हरिद्वार – “सत्संग के माध्यम से हिन्दूधर्म और संस्कृति की जानकारी देना आवश्यक है । सभी को धर्मशिक्षा प्रदान करके हिन्दू राष्ट्र के निर्माण हेतु, एक प्रस्ताव प्रत्येक ग्राम पंचायत द्वारा पारित किया जाना चाहिए और इसे सरकार को भेजा जाना चाहिए । मुसलमानों को हज यात्रा के लिए सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाता है ; जबकि, हिन्दू तीर्थ यात्राओं पर कर लगाया जाता है, यह उचित नहीं है। इसे रोकने के लिए हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता है । सत्संग और कीर्तन के माध्यम से हिन्दू राष्ट्र के बारे में जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है । मैंने हिन्दू जनजागृति समिति के काम को करीब से देखा है और मैं आपका ऑनलाइन सत्संग भी देखता हूं । वे सत्संग बहुत अच्छे हैं और उन्हें देखकर मन प्रसन्न होता है । आपके ‘सनातन पंचांग’ ऐप को मैंने स्वयं डाउनलोड किया है तथा मैं अन्य संतों को भी डाउनलोड करने के लिए कहता हूं’’, ऐसा प्रतिपादन श्री नीलमणिदास महाराज ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कुंभ मेले में ‘हिन्दू राष्ट्र अभियान’ चलाया जा रहा है । इसी के अंतर्गत समिति के महाराष्ट्र और छत्तीसगढ राज्य संगठक, श्री सुनील घनवट ने श्री नीलमणिदास महाराज से भेंट की थी । इस समय ‘सनातन भागवत संप्रदाय’ के महामंडलेश्वर श्री नारायणदास महाराज और श्री रामदास रामबाबू शर्मा से भी श्री सुनील घनवट ने भेंट की ।