धर्मांध कितना भी पढ ले, तो भी वे उनकी मूल गुनहगारी प्रवृत्ति को बदलते नहीं !
इंदौर (मध्य प्रदेश) – यहां के मयूर अस्पताल में कोरोना पीडितों से ४ सहस्र रुपये का इंजेक्शन ६० सहस्र रुपये में बेचने वाले डॉ आमिर खान और मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव इमरान खान को हिरासत में लिया गया है । अंकिता यादव नाम की महिला द्वारा शिकायत करने पर इन दोनों को हिरासत में लिया गया ।
अंकिता यादव की बहन प्रीति को कोरोना होने से उसे मयूर अस्पताल में भरती किया गया था । उसके लिए डॉक्टरों ने तत्काल एक इंजेक्शन लाने के लिए अंकिता यादव को बताया था । इसी अस्पताल के डॉक्टर आमिर खान अंकिता को यह इंजेक्शन उपलब्ध करा सकते हैं, ऐसा बताया । उसके अनुसार ६० सहस्र रुपये देकर खान से इंजेक्शन लेकर आए । इस समय अंकिता ने बिल मांगने पर उसे मना कर दिया । बाद में खान ने मोबाइल पर बिल भेज दिया । इस बिल पर छपा मोबाइल नंबर इमरान खान का था । यह बिल फर्जी है। यह ध्यान में आने पर अंकिता द्वारा पुलिस में शिकायत करने पर इन दोनों को हिरासत में लिया गया ।