गंगा स्नान से सभी विषाणु नष्ट होते हैं ! – सतपाल महाराज, पर्यटन, संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री

सतपाल महाराज, पर्यटन, संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री

हरिद्वार, 19 मार्च (वार्ता) – गंगा में स्नान करने से सभी विषाणु नष्ट हो जाते हैं, यह बात विज्ञान ने भी सिद्ध कर दी है । इसलिए, कुंभमेले में ‘देव डोलियों’ (देवताओं की मूर्तियों को पालकी में रखने की उत्तराखंड की ऐतिहासिक एवं प्राचीन परंपरा) के गंगा स्नान की अमृत बूंदों से संपूर्ण मानवजाति का कल्याण होगा, पर्यटन, संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने यहां ऐसा प्रतिपादन किया । प्रेमनगर आश्रम में श्री बद्रीनाथ एवं श्री हनुमान के पवित्र ध्वज की स्थापना के अवसर पर वे ऐसा बोल रहे थे ।

उस समय उन्होंने यह भी घोषणा की, कि कुंभ मेले में ‘देव डोलियों’ का स्नान २५ अप्रैल को होगा । ‘देव डोलियों’ का स्नान उत्तराखंड की एक ऐतिहासिक एवं प्राचीन परंपरा है । सतपाल महाराज ने आश्वासन दिया कि इस गंगा स्नान के लिए आनेवाली देव डोलियों के कार्यक्रम का पूरा व्यय सरकार द्वारा किया जाए, वे इसका प्रयास करेंगे’। महामंडलेश्वर स्वामी श्री हरिचेतनानंद महाराज ने देवी-देवताओं के आशीर्वाद से यहां का कुंभमेला सफल होगा, ऐसा बताते हुए मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय का स्वागत किया ।