प्रयागराज पुलिस महानिरीक्षक की ओर से रात १० से सुबह ६ बजे तक लाउड स्पीकर लगाने पर प्रतिबंध का आदेश !

इसमें नया क्या है ? उच्चतम न्यायालय ने पहले ही ऐसे प्रतिबंध लगाए हैं और उसका पालन नहीं हो रहा है, यह पुलिस के ध्यान में नहीं आता, यह गलती है या पुलिस के ध्यान में आने पर भी वो ‘मस्जिद है’ ऐसा सोचकर हमेशा की तरह धर्मांधों से घबराकर बैठ जाती है । ऐसी पुलिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कार्यवाही करनी चाहिए और समाज में शांति व्यवस्था रखनी चाहिए, ऐसा हिंदूओं को लगता है !

प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) – यहां इलाहाबाद केंद्रीय विद्यालय की कुलपति प्रा. संगीता श्रीवास्तव ने मस्जिद पर लगे लाउड स्पीकर के विरोध में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत करने के बाद पुलिस जागी है ।

प्रयागराज पुलिस महानिरीक्षक ने जिला दंडाधिकारी को ‘रात १० से सुबह ६ बजे तक लाउड स्पीकर का प्रयोग प्रतिबंधित रहे, इस ओर ध्यान देना चाहिए’, ऐसा बताया है ।

जिला दंडाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजे गए पत्र में पुलिस महानिरीक्षक के.पी. सिंह ने अधिकारियों को उच्चतम न्यायालय और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करने को बताया है ।