इसमें परिपत्र निकालने जैसा क्या है ? उच्चतम न्यायालय का यह नियम है । यदि उसका पालन दरगाह और मस्जिद नहीं करते होंगे, तो बोर्ड को ऐसों पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस को बताना चाहिए ! इन नियमों का पालन न करने वाले दरगाह और मस्जिदों पर पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही होगी तो, ऐसी बहरी पुलिस पर ही कार्यवाही होनी चाहिए !
बेंगलूरू (कर्नाटक) – राज्य की ध्वनि प्रदूषण की समस्या रोकने के लिए कर्नाटक राज्य वक्फ बोर्ड ने दरगाह और मस्जिदों पर ध्वनिक्षेपक पर प्रतिबंध लगाने के लिए परिपत्र जारी किया है । इस परिपत्र के अनुसार रात १० बजे से सुबह ६ बजे तक राज्य में दरगाह और मस्जिदों पर ध्वनिक्षेपक लगाने पर मनाही है ।
No loudspeakers in mosques, dargahs from 10 pm to 6 am: Karnataka state board#karnatakapolitics #mosques #dargahs @BJP4Karnataka @DgpKarnataka @KarnatakaWorld
Watch @Palaksharmanews in conversation with @Suraj_Suresh16 pic.twitter.com/Tm5toT9yK9— India Ahead News (@IndiaAheadNews) March 17, 2021
दिन में ध्वनिक्षेपक लगाते समय उसकी आवाज ‘एअर क्वालिटी’ के मानक अनुसार होनी चाहिए, उस दृष्टि से सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है । मस्जिदों के आसपास उंची आवाज की आतिशबाजी पर भी प्रतिबंध लगाया गया है ।
No loudspeakers in mosques, dargahs from 10 pm to 6 am during azaan, says Karnataka Waqf Board circularhttps://t.co/F8LY9GaUZk pic.twitter.com/0zGfuj0JVw
— Mint (@livemint) March 17, 2021
वक्फ बोर्ड ने मस्जिद परिसर और राज्य में जगह जगह पर पेड लगाने की सूचना भी दी है । ‘फल और छाया देने वाले पेड जगह जगह लगाएं, उसी तरह गर्मी में पशु पक्षियों को पानी मिले, इसलिए जगह जगह पानी की टंकियां बनाएं’, ऐसा बोर्ड ने कहा है । मस्जिद परिसर में भिखारियों की संख्या रोकने के लिए भिखारियों की काउंसलिंग करने का निर्देश भी इस परिपत्र के माध्यम से दिया गया है ।