(कहते हैं) ‘यदि आप वोट नहीं देते हैं, तो आपको पानी और बिजली नहीं मिलेगी ! ‘

बंगाल के कृषि मंत्री तपन दासगुप्ता ने मतदाताओं को धमकी दी !

बंगाल में मंत्री ऐसी धमकियां देते हैं, इसका अर्थ है कि वहां तृणमूल कांग्रेस की तानाशाही है ; यह ध्यान रहे ! धर्मनिरपेक्षतावादी और लोकतंत्र के तथाकथित समर्थक इसके विरुद्ध मुंह नहीं खोलते हैं, इस पर ध्यान दें !

तपन दासगुप्ता : वोट नहीं तो पानी नहीं बिजली नहीं !

हुगली (बंगाल) – ‘जिन क्षेत्रों में मुझे वोट नहीं मिलेंगे, वहां के लोगों को पानी और बिजली नहीं मिलेगी’, बंगाल के कृषि मंत्री तपन दासगुप्ता ने यहां विधानसभा चुनावों में लोगों को धमकी दी ।

चुनाव से पहले, तृणमूल कांग्रेस के विधायक हमीदुल रहमान ने एक सार्वजनिक बैठक में धमकी दी थी कि, “धोखा देने वालों के विरुद्ध चुनाव के बाद कार्रवाई की जाएगी । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए सरकारी लाभों का आनंद लेने के बाद भी धोखा देनेवाले  लोगों को देशद्रोही माना जाएगा” ।