मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक से जप्त की गई ४५० करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति

देश के एक विधायक के पास इतनी अघोषित संपत्ति मिलती है, तो देश के अन्य भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों के पास कितनी संपत्ति होगी, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती ! हिंदु राष्ट्र में ऐसों पर कठोर कार्यवाही कर सभी अघोषित संपत्ति को जप्त किया जाएगा !

भ्रष्ट कांग्रेस विधायक निलय डागा

नई दिल्ली – आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश के बैतूल से कांग्रेस विधायक निलय डागा और उनके परिवार के बैतूल, सतना, मुंबई, सोलापुर और कोलकाता के २२ स्थानों पर छापा मारा । छापे में ४५० करोड रुपए की अघोषित संपत्ति मिलने की जानकारी है ।

इसमें ८ करोड रुपए नकद, ४४ लाख से अधिक विदेशी मुद्रा जप्त की गई है। डागा का सोया उत्पादन का व्यवसाय है । उनके प्रतिष्ठान में गड़बड़ी के कारण छापेमारी की गई।