पुडुचेरी – यहां की कांग्रेस सरकार बहुमत के अभाव में गिरी । कांग्रेस नेतृत्व वाले गंठबंधन के दो और विधायकों के त्यागपत्र देने के कारण मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी की सरकार अल्पमत में आ गई थी । सरकार द्वारा अविश्वास प्रस्ताव में बहुमत साबित करने में विफल रहने के बाद २२ फरवरी को यह सरकार गिर गई । कांग्रेस और डीएमके के एक-एक विधायक के इस्तीफे के साथ, ३३ सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ कांग्रेस गठबंधन की ताकत ११ हो गई । विपक्ष के १४ सदस्य हैं और ७ सीटें खाली हैं । बहुमत प्रस्ताव पेश करने के लिए एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया था ।
पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिरी, मुख्यमंत्री @VNarayanasami ने दिया इस्तीफा, नारायणसामी ने उप राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा, नारायणसामी ने फ्लोर टेस्ट में भाग नहीं लिया@CMPuducherry #Congress pic.twitter.com/iaWK1YWi5F
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 22, 2021
यह राजनीतिक वैश्यावृत्ति है! – मुख्यमंत्री नारायणसामी
कांग्रेस ने अनेकों बार सांसदों और विधायकों की जोडतोड की है, इस विषय में नारायणस्वामी कभी क्यों नही बोलते ?
विधायकों को पार्टी के प्रति निष्ठावान होना चाहिए । इस्तीफा देने वाले विधायक अब लोगों का सामना नहीं कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें ‘अवसरवादी’ कहा जाएगा ।
पुडुचेरी में जो चल रहा है वह राजनीतिक वैश्यावृत्ति है; लेकिन सत्य की ही जीत होगी,ऐसा बहुमत साबित करने से पहले नारायणस्वामी ने कहा था ।