डोवाल की सुरक्षा में बढोतरी !
पाक को नष्ट किए बिना भारत के जिहादी आतंकवादी और उनका खतरा नष्ट नहीं होगा, यह स्थिति ध्यान में रख सरकार को कृति करना आवश्यक !
नई दिल्ली – भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल को निशाना बनाने की साजिश आतंकवादी संघठन जैश-ए-मोहम्मद ने रचने की जानकारी का खुलासा हुआ है । जैश के गिरफ्तार किए गए हिदायत-उल्लाह-मलिक इस आतंकवादी की जांच से उसके डोवाल का घर, कार्यालय, उसी प्रकार सरदार पटेल भवन और दिल्ली के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की रेकी करने की जानकारी सामने आई है । इसके बाद डोवाल का कार्यालय और घर के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था बढाई गई है ।
पाकिस्तानी प्रमुख ने टोह लेने के लिए कहा था ऐसी जानकारी मलिक ने पूछताछ के दौरान दी है । मलिक ने डोवाल के कार्यालय परिसर की वीडिओ के माध्यम से रेकी करने की जानकारी दी । वो काश्मीर के शोपिया का रहने वाला है । उसे ६ फरवरी को हिरासत में लिया गया था ।
(सौजन्य : INDIA TODAY)