बदायू (उत्तर प्रदेश) में मंदिर के वृद्ध पुजारी की हत्या

राज्य में २० दिनों में दूसरी घटना

उत्तर प्रदेश में भाजपा का राज्य होते हुए ऐसी घटनाएं होना हिंदुओं को अपेक्षित नही !


बदायू (उत्तर प्रदेश) – यहां  मोहजुद्दीन नगर के ढकनगला गांव में मंदिर में ‘सखी बाबा’ नाम से प्रसिद्ध ७५ वर्षीय पुजारी जयसिंह यादव की तेज हथियार घोंप कर हत्या कर दी गई । इस मामलें में रामवीर यादव पर संदेह है और वह फरार है । पुलिस ने उसकी खोज में ३ दलों की स्थापना की है । इस हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नही हुआ है ।

१. सखी बाबा यहां एक झोपडी में अनेक वर्षों से रह रहे थे । ६ फरवरी को रामवीर यादव उनसे मिलने आया था । इस समय दोनो में विवाद हाने पर रामवीर ने चाकू से बाबा की हत्या कर फरार हो गया । इस समय गांव वालों ने उसे पकडने का प्रयास किया; लेकिन वह भाग गया ।

२. २० जनवरी को राज्य की राजधानी लक्ष्मणपुरी के पास शिवपुर के शिव मंदिर के फकीरे दास इस ८५ वर्षीय पुजारी की भी तेज हथियार से हत्या कर दी गई थी । इस पीछे चोरी का उद्देश्य नही था ऐसा खुलासा हुआ था ।