वेब श्रृंखला के विरोध मे सुप्रीम कोर्ट में याचिका !
वेब श्रृंखला, जो अनैतिक लोगों का घर बन गया है, उस पर प्रतिबंध लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है । इसके लिए धर्माचरणीयों के हिंदू राष्ट्र की आवश्यकता है !
नई दिल्ली : एक व्यक्ति ने वेब श्रृंखला ‘मिर्जापुर’ के विरुद्ध उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की है, जिसमें बहू के साथ ससुर के यौन संबंध दिखाए जाने का आरोप लगाया गया है । उसी प्रकार यह भी दिखाया गया है कि बहू के घरेलू नौकर के साथ शारीरिक संबंध हैं । न्यायालय ने निर्देशक और निर्माता को इस संबंध में नोटिस जारी किया है ।
सुजीत कुमार सिंह द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि, ‘मिर्जापुर देश का एक समृद्ध क्षेत्र है । यहां श्री देवी विंध्यवासिनी का मंदिर है जो १०८ शक्तिपीठों में से एक है । मिर्जापुर नगर की एक महिला के चरित्र को अयोग्य तरीके से प्रस्तुत किया गया है । यह नगर की अपकीर्ति करने का प्रयत्न है ।’ याचिका में कहा गया है कि, ऐसी उच्च ऎतिहासिक परंपरा प्राप्त मिर्जापुर शहर की अपकीर्ति करनेवाले चित्र न दिखाए जाएं ।