किसानों के प्रकरण पर कोलाहल करने के कारण आम आदमी पार्टी के ३ सांसदों को राज्य सभा से एक दिन के लिए निलंबित किया गया !

ऐसे कोलाहल सांसदों की सदस्यता रद्द कर, उनसे जुर्माना वसूलना आवश्यक है!

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के सांसदों संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एन. डी. गुप्ता ने किसान आंदोलन को लेकर राज्य सभा में जो हल्ला गुल्ला किया उसके कारण इन ३ सांसदों को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया गया । ये सांसद राज्य सभा अध्यक्ष के आसन के सामने खुले स्थान पर किसानों के प्रकरणों को लेकर आए और नारेबाजी की, फलस्वरूप, उन्हें मार्शल द्वारा सभाकक्ष से बाहर निकाल दिया गया ।

अध्यक्ष ने सदन से तीनों सांसदों को एक दिन के लिए निलंबित करने का आदेश दिया । इस बारे में, राज्य सभा के सभापति, वेंकैया नायडू ने कहा, “जब ‘किसानों’ के मुद्दे पर चर्चा करने का समय निश्चित किया है, तो यह नारे क्यों लगाए जा रहे हैं ?” यह तानाशाही नहीं चलेगी ।