उज्जैन (मध्य प्रदेश) – रामजन्मभूमि पर प्रभु श्रीराम के मंदिर के निर्माणार्थ निधि संकलन करने हेतु निकाली गई हिन्दुत्वनिष्ठों की वाहन रैली पर छतों से और गलियों में छिपे कुछ बच्चे, महिला और उपद्रवी घटकों द्वारा पथराव किया गया । इसमें १४ लोग घायल हुए और ४ वाहनों की हानि हुई, इस आशय के समाचार वृत्तपत्रों में प्रकाशित हुए है । यह घटना महाकाल मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित बेगमबाग में हुई । इस प्रकार हिन्दुआें के परम आराध्य भगवान महाकाल की नगरी की शांति भंग करना असहनीय है । कुछ दिन पहले इसी बेगमबाग क्षेत्र में बीच रास्ते पंडाल डालकर सीएए और एनआरसी के विरोध में राष्ट्रहित विरोधी आंदोलन हुआ था । इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सरकार और प्रशासन पत्थरबाजों पर कठोर कार्यवाही करे । पत्थरबाजी करनेवालों के पीछे कौन से समाज-उपद्रवी और लोकतंत्र विरोधी घटक हैं, इसकी भी जांच हो, ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति करती है ।
पहले तो कश्मीर में धारा ३७० की आड में सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी होती थी और आज भी कुछ मात्रा में ये घटनाएं हो रही हैं । यह पत्थरबाजी जिहादियों द्वारा बच्चे और बेरोजगार युवकों द्वारा पैसे देकर की जाती है, यह एनआइए की जांच में सिद्ध हुआ । इसके उपरांत एनआइए द्वारा इसका बडा नेटवर्क भी ध्वस्त किया गया है । इस घटना की जांच इस दृष्टि से भी होना आवश्यक है । भविष्य में उज्जैन की स्थिति दुबारा न बने, इसलिए षड्यंत्रकारियों को ढूंढकर कडी कार्यवाही होना आवश्यक है ।