नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी, ‘एक लघु ग्रह पृथ्वी से टकराएगा’, के सही होने की संभावना है !
वाशिंगटन (अमेरिका ) – प्रसिद्ध फ्रांसीसी भविष्यवक्ता नोस्ट्राडमस, जिनका १५ वीं शताब्दी में निधन हो गया धा, ने भविष्यवाणी की है कि, वर्ष २०२१ में एक लघु ग्रह पृथ्वी से टकराएगा । अंतरिक्ष शोधकर्ताओं ने इस तरह की घटना की संभावना की सूचना दी है । फ्रांस के आयफल टॉवर जितना बडा एक लघु ग्रह पृथ्वी के निकट आ रहा है । यह पृथ्वी से कुछ मिलियन किलोमीटर की दूरी से निकलेगा । ३ जनवरी को पृथ्वी के पास से ऐसा ही एक लघु ग्रह निकला था ।