केरल में आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्र चलाने के लिए पी.एफ.आई. ने पैसा इकट्ठा किया ! – आर्थिक प्रवर्तन महानिदेशालय (ई.डी.) की जानकारी

भारत के, पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया के विरुद्ध बहुत सारे साक्ष्य मिलने के बावजूद, यह आश्चर्य की बात है कि केंद्र सरकार अभी तक इस पर प्रतिबंध नहीं लगा रही है ? यही विचार हिंदुओं के मन में आ रहा है !

तिरुवनंतपुरम (केरल) – आर्थिक प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.), जो कि भारत के पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया के विरुद्ध वित्तीय कदाचार के मामले की जांच कर रहा है, ने दावा किया है कि संगठन ने केरल के कन्नूर जिले के नारथ में एक आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्र चलाने के लिए धन जुटाया था । पी.एफ.आई. नेता रऊफ शरीफ की जमानत याचिका का विरोध करते हुए ‘ई.डी.’ ने यह जानकारी दी । आरोप में यह भी कहा गया है कि प्रशिक्षण केंद्र द्वारा देश में अशांति पैदा करने का उनका मानस था ।