चर्च के मामलों में दखल न देने की चेतावनी
भारत में एक भी हिंदू मंदिर के पदाधिकारी इस प्रकार की चेतावनी शासनकर्ताओं को दे सकते हैं क्या ?
तिरूवनंतपुरम् (केरल) – हम केरल के मुख्यमंत्री के गुलाम नहीं । मुख्यमंत्री पिनराई विजयन् को चर्च से व्यवहार करते समय शालीनता दिखानी चाहिए, ऐसे शब्दों में राज्य की आर्थोडॉक्स चर्च ने चेतावनी दी है । मुख्यमंत्री विजयन् ने एक पादरी को आर्थोडॉक्स चर्च और जॅकबाइट चर्च के बीच हुए विवाद के विषय में प्रश्न पूछा था । इस पर आर्थोडॉक्स चर्च के मीडिया प्रमुख डॉ. वर्गिस ने यह चेतावनी दी, और उन्होने विजयन् के झूठ बोलने पर भी टिप्पणी की ।
डॉ. वर्गिस ने आगे कहा कि, केरल में कम्युनिस्ट पार्टी के फॅसिस्ट शासन को चर्च के मामलों में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं दी जा सकती । मुख्यमंत्री का राजनैतिक आदेश उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को होना चाहिए, आर्थोडॉक्स चर्च को नहीं ।