लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – राज्य की भाजपा सरकार द्वारा बनाए ‘लव जिहाद’ विरोधी कानून के विरोध में देश के १०४ सेवा निवृत्त चार्टर्ड अधिकारियों ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कानून रद्द करने की मांग की थी । अब इस कानून को देश के २२४ सेवा निवृत्त चार्टर्ड अधिकारियों ने समर्थन किया है ।
`लव जेहाद` पर पूर्व नौकरशाहों में जेहादः 104 ने किया था कानून का विरोध अब 224 अफसर समर्थन में उतरे#LoveJihadLaw #UttarPradesh https://t.co/q38s2Grl7b
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) January 4, 2021
२२४ सेवानिवृत्त चार्टर्ड अधिकारियों द्वारा दिए गए पत्र को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए चित्रों पर क्लिक करें –
-१-
-२-
उन्होने इस संदर्भ में पत्र लिखा है । ‘फोरम ऑफ कंर्सन्ड सिटिजेन्स’ इस समूह के अंर्तगत कार्य करने वाले अधिकारियों ने इस पत्र में कहा है कि, स्वयं को अराजकीय कहलाने वाले सेवा निवृत्त चार्टर्ड अधिकारियों का एक समूह पक्षपाती होकर उनकी नीतियां विरोधी पार्टियों के समान प्रतीत होती हैं ।