चीन में बनी कोरोना के वैक्सीन में सूअर का अंश होने का हल्ला भारत के मुसलमान संगठनों ने किया है; फिर ‘पाक को चीन की वैक्सीन कैसे मान्य है ?’, ऐसा प्रश्न उपस्थित होता है ! इस विषय में भारत के मुस्लिम संगठन पाक से इस विषय में प्रश्न पूछेंगे क्या ?
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान कोरोना वैक्सीन के १२ लाख डोज मित्र देश चीन से ‘सिनोफार्म’ कम्पनी के खरीदने वाला है ।
Pakistan will purchase 1.2 million #Covid19 vaccine doses from China’s Sinopharm, the first official confirmation of a vaccine purchase by the South Asian country as it battles a second wave of infections. https://t.co/7x4BZl5P8T
— Business Line (@businessline) December 31, 2020
पाक के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद हुसैन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी । यह वैक्सीन पहले चरण में आरोग्य कर्मचारी और अन्य कर्मचारियों को दी जाने वाली है ।