बेंगलुरु के मुसलमान बहुल इलाकों में सडकों का नाम मुसलमानों के नाम पर नहीं होना चाहिए !

भाजपा सांसद, तेजस्वी सूर्या का महा नगरपालिका आयुक्त को पत्र !

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या और महा नगरपालिका के आयुक्त, एन्. मंजुनाथ प्रसाद

बेंगलुरू (कर्नाटक) – मुसलमान बहुल क्षेत्रों में सडकों का नामकरण मुसलमानों के नाम से करना एक द्विराष्ट्रीय सिद्धांत की विचारधारा है । यह मुसलमान लीग की विचारधारा है, जिसने हिन्दू और मुसलमानों के लिए अलग-अलग मतदाता सूचियों की मांग की थी । यह एक खतरनाक विचार है और इसका विरोध किया जाना चाहिए, बैंगलोर के एक भाजपा सांसद, तेजस्वी सूर्या ने बैंगलुरु महा नगरपालिका के आयुक्त, एन्. मंजुनाथ प्रसाद को अपने पत्र में लिखा है ।

पत्र में सूर्या ने आगे कहा कि, मुसलमान महापुरुषों और देशभक्तों की संख्या कम नहीं है । उनका नाम भी सडकों को दिया जाना चाहिए ; किंतु, इसके पीछे द्विराष्ट्रीय विचारधारा नहीं होनी चाहिए । इसके साथ ही उन्होंने महा नगरपालिका से इस तरह के नामकरण की अपनी नीति पर पुनर्विचार करने की मांग की है ।