झारखंड पुलिस के ट्विटर पर झारखंड पुलिस के विरुद्ध ही शिकायतें अधिक !

यह दर्शाता है कि पुलिस, अपराधियों की तुलना में लोगों को अधिक परेशान कर रही है ! इसमें कोई संदेह नहीं है कि झारखंड और देश के अन्य राज्यों में स्थिति समान है । पुलिस का रवैया बदलने के लिए उन्हें साधना सिखाना महत्वपूर्ण है !

 

रांची (झारखंड) – अप्रैल से दिसंबर २०२० तक, झारखंड राज्य पुलिस के आधिकारिक ट्विटर खाते पर ७९०७ शिकायतें दर्ज की गईं । इनमें से सबसे ज्यादा, १२०१ शिकायतें झारखंड पुलिस के विरुद्ध थीं । इनमें से ११४४ शिकायतों का निवारण किया गया है, जबकि कुल शिकायतों में से ७३८५ शिकायतों का निवारण किया गया है । शेष ५२२ शिकायतों की जांच की जा रही है ।

इन शिकायतों में, कोरोना अवधि के दौरान सामाजिक अंतर का अनुपालन न करने की संख्या सबसे अधिक थी । महिलाओं के अपराधों की ४१६ शिकायतें थीं । अन्य शिकायतों में मार-पीट, पशु तस्करी, धोखाधडी, धार्मिक तनाव निर्माण संबंधी, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, अवैध कोयला खनन, आदि, का समावेश था ।