कर्नाटक में पंचायत चुनाव में मतों की गिनती के समय पाकिस्तान के समर्थन में नारे !

भाजपा का एस.डी.पी.आई. पर आक्षेप !

कर्नाटक में भाजपा की सरकार होते हुए इस प्रकार के नारे लगाने का किसी का भी साहस नही होगा, ऐसा डर निर्माण करना चाहिए, ऐसा ही हिंदुओं को लगता है !


बेंगलूरू (कर्नाटक) – राज्य के ग्राम पंचायत चुनाव में मतों की गिनती के समय पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित हुआ है । राज्य के उजीरे में मतों की गिनती के समय पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हुए दिख रहे हैं । इस विषय में पुलिस जांच कर रही है ।

भाजपा ने आरोप लगाया है कि, पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की राजनीतिक पार्टी, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के (एस.डी.पी.आई. के) जुलूस के समय यह नारे लगाए गए । इस विषय पर कठोर कार्यवाही करने की मांग भाजपा ने की है । एस.डी.पी.आई. के बेलतांगडी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अध्यक्ष हैदर अली ने इस आरोप का खंडन किया है ।