हिन्दी पाक्षिक ‘सनातन प्रभात’ संबंधी पाठकों के विचार

श्री. गिरवर शर्मा, प्रेस सचिव, हिन्दू पर्व महासभा

हिन्दुओं को जागृत करने के लिए ‘सनातन प्रभात’ सबसे अच्छी पत्रिका है । मेरी इच्छा है कि यह पत्रिका अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे । इस पत्रिका में सनातन धर्म एवं राष्ट्र के विषय में अच्छे से अच्छा मार्गदर्शन भी मिलता है । सब कुछ एक ही पत्रिका पढने से मिल जाता है । सनातन प्रभात की सेवा करते समय यह ध्यान में रखते हैं कि सही लोग ही इससे लाभ लें । एक ही ऐसी पत्रिका है, शेष सब तो व्यवसाय के लिए करते हैं। एक यही पत्रिका है जो जनजागृति करने का उद्देश्य रखती है । ऐसा लगता है कि जो सदस्य बन रहा है वो आगे और सदस्य बनाए । मेरा यही प्रयास रहता है । जब कोई नया सदस्य बनता है तो उन्हें यही कहता हूं कि आप आगे और सदस्य बनाएं । सबको ‘राष्ट्र’ के लिए अर्थात सनातन प्रभात की सेवा करने के लिए १ घंटा तो निकालना ही चाहिए ।

श्री. विनोद कुमार सर्वोदय, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश.

सनातन प्रभात हिन्दुओं के लिए अत्यंत लाभकारी है । जनता के लिए धार्मिक भी है, राष्ट्र की बात भी करता है। पूरे देश में जहां भी हिन्दुत्त्व पर संकट आते हैं, उस विषय में लोगों में जागृति लाने का प्रयास इस मासिक पत्रिका द्वारा किया जाता है। इससे लोगों में धर्म का प्रचार प्रसार होता है, जो की एक अच्छी पहल है। सनातन संस्था का ये प्रयास सराहनीय है। इस माह से इस मासिक के पाक्षिक होने पर सनातन परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं ! इसी प्रकार ये पत्रिका और सनातन संस्था का कार्य आगे बढे – इस हेतु शुभकामनाएं !

श्री. जगजीतनजी पाण्डेय, महामंत्री धर्म संघ शिक्षा मंडल, दुर्गा कुंड, वाराणसी.

सनातन प्रभात ने सनातन धर्म से संबंधित समाचार लोगों के बीच मूल रूप में पहुंचाने का कार्य किया है । तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पत्र समाचार को तोड-मरोड कर प्रस्तुत करते हैं, जिससे समाचार में भ्रम की स्थिति पैदा होती है, लोग भ्रमित होते हैं । हमारी शुभकामना है कि सनातन प्रभात इसी तरह निर्भीक रूप से समाचार प्रस्तुत करता रहे ।