जहां पूरे देश में ही प्रदूषण बढ रहा है, तो स्थानांतरण कहां करना है ?, यह प्रश्न उठे, तो आश्चर्य कैसा ? इस बढते प्रदूषण पर नियंत्रण न रखने के लिए अभी तक के सर्वदलीय राजकर्ता उत्तरदायी हैं !
मेरठ (उत्तर प्रदेश) – यहां के ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय के निकट स्थित रासायनिक कारखानों के कारण हो रहे प्रदूषण के कारण यहां के सरकारी विद्यालय में कार्यरत ७ शिक्षकों ने प्रशासन से स्थानांतरण करने की मांग की है ।
बढ़ते प्रदूषण और जहरीले धुएं से परेशान होकर मेरठ में शिक्षकों ने मांगा तबादला, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप https://t.co/LB5B4dtOUf #meerut #teachers #uttarpradesh #uttarpradeshnews
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) December 26, 2020
इस प्रकरण में प्रशासन ने प्रदूषण का ब्यौरा मांगा है । रजपुरा ब्लॉक में प्राथमिक विद्यालय बहचौल में कार्यरत अध्यापिका सीमा रस्तोगी ने पत्र लिखकर स्थानांतरण की मांग की है ।