अल्पसंख्यक मंत्रालय की केंद्र सरकार से अनुशंसा
कांग्रेस के राज्य में सच्चर आयोग ने भी इसी प्रकार की अनुशंसा की थी, वही अनुशंसा अब अल्पसंख्यक मंत्रालय कर रहा हो, तो क्या अभी भी इस मंत्रालय में कांग्रेसी मानसिकतावाले अधिकारी ही हैं ?, यह प्रश्न उठता है !
नई देहली – एक समाचार प्रकाशित हुआ है, जिसमें केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय ने सरकार से यह अनुशंसा की है कि मुसलमानबहुसंख्यक क्षेत्रों में मुसलमानधर्मी पुलिसकर्मी, शिक्षक और स्वास्थ्यकर्मी होने चाहिएं ।
𝑮𝒐𝒗𝒆𝒓𝒏𝒎𝒆𝒏𝒕-𝒔𝒑𝒐𝒏𝒔𝒐𝒓𝒆𝒅 𝑴𝒊𝒏𝒐𝒓𝒊𝒕𝒚 𝒂𝒑𝒑𝒆𝒂𝒔𝒆𝒎𝒆𝒏𝒕, 𝒔𝒆𝒑𝒂𝒓𝒂𝒕𝒊𝒔𝒎, 𝒂𝒏𝒅 𝒐𝒕𝒉𝒆𝒓𝒊𝒛𝒂𝒕𝒊𝒐𝒏
Muslim Police in Muslim area
Muslim Doctors in Muslim area
Muslim Teacher in Muslim area………..(1) pic.twitter.com/vepppYpzKI— Harsh Shah (@_ShahHarsh) December 23, 2020