|
(चित्र सौजन्य : TIMES NOW)
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) – जलालाबाद पुलिस थाने में सामूहिक बलात्कार की शिकायत करने पहुंची मदनपुर क्षेत्र की एक ३५ वर्षीय महिला के साथ एक पुलिस अधिकारी ने पुनः बलात्कार किया ।
(सौजन्य : TIMES NOW)
पीडिता ने पत्रकारों को बताया कि वह ३० नवंबर को अपने घर पैदल जा रही थी। उस समय रास्ते में एक चार पहिया वाहन उसके पास आकर रुका । उसमें से उतरे ५ व्यक्तियों ने उसे बलपूर्वक वाहन में डाल दिया । उसके बाद वे उसे पास के एक खेत में ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। इसके बाद पीडिता जलालाबाद पुलिस थाने पहुंची, जहां एक पुलिस उप-निरीक्षक उपस्थित था। वह उसे अपने कमरे में ले गया और वहां उसके साथ पुनः बलात्कार किया। दोनों प्रकरणों में कोई शिकायत प्रविष्ट न करने के कारण वह बरेली के सहायक पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र से मिली, तब उन्होंने जांच का आदेश दिया ।