पुरातत्व विभाग के अधिकार क्षेत्र में आनेवाले मंदिर से मूर्तियों की चोरी होती है, यह पुरातत्व विभाग के प्रबंधन को दर्शाता है ! ऐसे विभाग की क्या आवश्यकता है ?
भुवनेश्वर (ओडीशा) – ओडीशा के खुरधा जनपद के बानपुर में चोरों ने प्राचीन और ऐतिहासिक दक्षेश्वर मंदिर से २२ प्राचीन मूर्तियों की चोरी की है । ये सभी मूर्तियां अष्टधातु की बनी हैं । इनमें कनकदुर्गा, गोपीनाथदेव, कलियुगेश्वर देव, चंद्रशेखर देव आदि सम्मिलित हैं । ये करोडों रुपयों की मूल्यवान मूर्तियां हैं । इस प्रकरण की सूचना पुलिस में लिखवाई गई है । यह मंदिर पुरातत्व विभाग के अंतर्गत आता है ।
In Odisha, 22 rare idols stolen from 13th century Shiva temple
(report by @debabrata2008)https://t.co/C2ry1PFfRO pic.twitter.com/yLjwuedMJK
— Hindustan Times (@htTweets) December 22, 2020
चोरों ने रात में मंदिर का मुख्य द्वार तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया । जब पुजारी सुबह मंदिर में आए, तब यह बात उनके ध्यान में आई । मंदिर में कुल ३१ मूर्तियां थीं, जिनमें से २२ मूर्तियां चोरी हो गई हैं ।