सरकार न केवल नई गौशालाओं का निर्माण करे, अपितु इस ओर भी ध्यान दे कि राज्य में वर्तमान गौशालाओं की स्थिति में सुधार हो जिससे गायें सुरक्षित रह पाएं !
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव आरके तिवारी को राज्य में गौशाला स्थापित करने के लिए जिलाधीशों से नए प्रस्ताव लाने का आदेश दिया है । कुल १२० गौशालाएं स्थापित करने के लिए १४७ करोड रुपए का प्रावधान किया गया है । उसी प्रकार इस आदेश में यह भी कहा गया है कि आवश्यकता होने पर वित्त आयोग के अर्थसंकल्प (बजट) से गाय की देखभाल के लिए गोसेवकों को नियुक्त किया जाएगा ।
यूपी में नई गौशाला खोलने की तैयारी | @ShivendraAajTak https://t.co/69JtlGGAr3
— AajTak (@aajtak) December 22, 2020
कुछ दिन पूर्व कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र लिख कर कहा था कि अनेक स्थानों पर ठंड के कारण गायें मर रही हैं; इसलिए गौशालाओं की आवश्यकता है । उसके पश्चात सरकार ने यह आदेश पारित किया है ।