लंदन (इंग्लैंड) – बलूच राष्ट्रीय आंदोलन की ब्रिटिश शाखा और उससे जुड़े संगठनों ने भारत सरकार से पाकिस्तान में बलूच लोगों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाने का आवाहन किया है । इन संगठनों ने बलूचिस्तान के स्वतंत्रता आंदोलन में सहायता करने की भी मांग की है। यह मांग ‘बलूच शहीद दिवस’ पर यहां आयोजित एक समारोह में की गई । बलूच राष्ट्रीय आंदोलन, विश्व सिंधी कांग्रेस एवं आजाद बलूच छात्र संगठन आदि संगठनों ने इसमें भाग लिया था।
१. इन संगठनों ने इस समय ब्रिटिश सरकार की आलोचना की । उन्होंने बलूचिस्तान में हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन पर ब्रिटिश सरकार द्वारा मौन साधने का आरोप लगाया।
२. बलूच राष्ट्रीय आंदोलन के एक प्रवक्ता हम्माल हैदर ने कहा कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने गत २० वर्षों में २०,००० बलूच लोगों का अपहरण किया है और उनमें से अनेकों की हत्या कर दी है । हम भारत को आवाहन करते हैं कि वह पाकिस्तान के इन अत्याचारों के विरुद्ध आवाज उठाए । जिस प्रकार भारत बांग्लादेश की स्वतंत्रता के लिए प्रयासरत था, उसी प्रकार भारत को बलूचिस्तान के लिए आगे आकर हमारा समर्थन करना चाहिए।