हरिद्वार में, वर्ष २०२१ में होनेवाले कुंभ मेले में कोरोना नियमों का अनुपालन किया जाएगा !

हरिद्वार (उत्तराखंड) – कुंभ मेला अगले वर्ष मार्च से अप्रैल तक यहां आयोजित किया जाएगा । कोरोना के समय में होने वाले इस कुंभ त्यौहार के अवसर पर सभी नियमों का पालन करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा । सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए भक्तों को गंगा नदी में स्नान करना होगा । तीन बडे-बडे प्रमुख कोरोना परीक्षण केंद्र भी होंगे । पहली बार, सामान्य घाटों के साथ-साथ प्राकृतिक घाटों का उपयोग किया जाएगा । इन अस्थायी प्लास्टिक घाटों पर सुरक्षा के लिए ‘डीप वाटर बैरिकेडिंग’ होगी । प्रत्येक बैरिकेड ४ मीटर परिसर में होगा । इसमें ४ फीट गहरा पानी होगा, ताकि, श्रद्धालु सुरक्षित पद्धति से स्नान कर सकें । कुंभ का पहला स्नान ११ मार्च, २०२१ को महाशिवरात्रि के अवसर पर होगा, जबकि, अंतिम चौथा २७ अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा पर होगा ।