इस्लामी आक्रमण के समय मंदिर तोडकर उसे मिट्टी के ढेर से ढंकने की संभावना !
उज्जैन (मध्यप्रदेश) – उज्जैन का महांकालेश्वर मंदिर १२ ज्योतिर्लिंगों में से एक है । महाकालेश्वर मंदिर का विस्तारकार्य चल रहा है । मंदिर के परिसर की खुदाई में १००० वर्ष पूर्व के एक प्राचीन मंदिर का पता चला है । इस मंदिर की दीवारों और पत्थरों पर कलाकृति है । यह सूचना मिलते ही पुरातत्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
पुरातत्व विभाग के एक अधिकारी रमन सोलंकी ने कहा कि, ‘यह पहली बार है जब हमने ऐसा अवशेष पाया है तथा हमने ऐसी संरचना कभी भी नहीं देखी है। खुदाई पूरी करने के बाद ही हम इस मंदिर के आकार को समझ सकते हैं । प्राथमिक अनुमान से ये सभी अवशेष इस्लामी आक्रमण के समय के प्रतीत होते हैं। यह स्पष्ट है कि मंदिर को तोडकर मिट्टी के ढेर से ढंक दिया गया था । यह मंदिर परमार राजाओं के कार्यकाल का है एवं १००० वर्ष पुराना है।